Meaning feroz khan biography in hindi
Feroz Khan Birthday: पाकिस्तान में ब्लैकलिस्ट थे फिरेज खान, तलाकशुदा महिला से रचाई थी शादी
Feroz Khan Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे दिवंगत फिरोज खान की 27 अप्रैल को पुण्यतिथि होती है, ऐसे में आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
Feroz Khan Birthday: एक्टर और फिल्ममेकर फिरोज खान तो आपको याद ही होंगे इन्होंने कई सारी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. वेकलम फिल्म में RDX का किरदार लोग हमेशा याद करते हैं. इसके साथ ही उन्होंनेधर्मात्मा, यलगार और वेलकम जैसी फिल्मों में उनके रोल को आज भी दर्शक आज भी बहुत पसंद करते हैं. बता दें फिरोज खान की आज 15वीं पुण्यतिथि है, ऐसे में आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
तलाकशुदा पर आया फिरोज का दिल
फिरोज खान ने कई सारी फिल्मों में जबरदस्त काम किया और शोहरत को हासिल किया, इस दौरान उनका नाम कई सारी एक्ट्रेस के संग जोड़ा गया लेकिन उन्होंने सुंदरी खान को अफना दिल दिया और उनसे शादी कर ली. बता दें सुंदर पहले से ही शादीशुदा थी और उनकी एक बेटी भी थी जिसका नाम सोनिया था. ऐसे में जब फिरोज उनकी जिंदगी में आए तो दोनों ने करीब 5 सालों तक एक दूसरे को डेट किया और 1965 में दोनों एक-दूसरे के संग शादी के बंधन में बंध गए थे. ऐसे में फिरोज ने सुंदरी की बेटी सोनिया को जमकर प्यार दिया और उन्हें अपने प्रोड्क्शन क्रू में शामिल किया था. सुंदरी खान से शादी के वो दो बच्चों के पिता बने एक बेटी जिसका नाम लैला ख़ान है और दूसरे बेटे जिसका नाम फरदीन ख़ान है.
जब ऋषि कपूर से बोले थे सलीम खान, ‘जानते हो हम तुम्हें बर्बाद कर सकते हैं?’10
एयर होस्टेस पर आ गया दिया
अपने लवर वाली इमेज के लिए मशहूर फिरोज का दिल एक बार एयर होस्टेस पर आ गया था और उका नाम था ज्योतिका धनराजगिर. बता दें ज्योतिका एक रॉयल धनराजगिर फैमिली से आती थी. इसके बाद भी फिरोज के प्यार में पड़ गई और इसके बाद दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि फिरोज और ज्योतिका लिव इन में रहने लगे. हालांकि इश बात से एक्टर लगातार इंकार करते थे कि वो ज्योतिका संग रिश्ते में है, लेकिन कहा जाता है कि दोनों 10 सालों तक साथ रहे और जब एक इंटरव्यू में एक्टर ने उनके साथ रिश्तों के इंकार किया तो ज्योतिका ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया और वो लंदन बस गई.
पत्नी बच्चे लेकर हो गई अलग
ज्योतिका के चले जाने के बाद फिरोज खान एक बार फिर से अपनी पत्नी सुंदरी खान के पास वापस आ गए, लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें इस चीज के लिए माफ नहीं किया.चीजें ठीक नहीं होने की वजह से सुंदरी ने फिरोज से तलाक ले लिया. आपको बता दें एक्टर की वाइफ ने कहा था कि फिरोज को लगा था कि मैं बच्चों की वजह से कभी कुछ नहीं करूंगी लेकिन मैंने अलग होने का फैसला किया और खुश हूं. मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं. इसके बाद सुंदरी ख़ान ने एक डिजाइनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें एक पहचान बनाने में सफलता भी हासिल हुई थी.
2009 में कैंसर ने ली जिंदगी
आपको बता दें फिरोज खान की मौत कैंसर से हुई थी और साल 2000 में उन्हें इस बिमारी के बारे में पता चला था और 2009 में वो इस दुनिया से रुखसत हो गए। 2007 में आई अनीस बज़्मी की फिल्म ‘वेलकम’ उनकी ज़िन्दगी की आखिरी मूवी थी, इसमें उनका किरदार ‘आरडीएक्स बॉस’ आज तक लोगों को हंसाता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें